Principal’s Desk

PRO. J.P. SAHU
PRO. J.P. SAHU

मेरा सौभाग्य है कि उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन अंतर्गत पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य का प्रभार मुझे प्राप्त हुआ है । अपनी स्थापना के बाद से ही यह महाविद्यालय यहां के ग्रामीण ,शहरी क्षेत्र से आए छात्र- छात्राओं को शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ उनके सर्वांगीण विकास के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत है ।यहां के छात्र -छात्राओं ने भी खेल और सांस्कृतिक विधाओं में राज्य और देश का प्रतिनिधित्व किया है ।छात्र-छात्राओं ,अभिभावकों, जनभागीदारी समिति ,जनप्रतिनिधियों, अध्यापकों और कर्मचारियों के सामूहिक सहयोग से महाविद्यालय में अनुशासन और रैगिंग शून्यता का स्वस्थ वातावरण है। महाविद्यालय में आत्मीयता ,अध्यापन, आत्म संतुष्टि और योगदान की भावना से ओत-प्रोत शिक्षक और शिक्षार्थी निरंतर प्रयासरत है।

महाविद्यालय में स्वच्छता, सफाई, पौधारोपण और उनका रखरखाव के साथ छात्र छात्राओं को नैतिक शिक्षा, राष्ट्रप्रेम और समर्पण ,मानवता, भाईचारे की भावना का विकास करना हमारी प्राथमिकता में हैं।

महाविद्यालय के आधारभूत संरचना, सुयोग्य प्राध्यापकों की उपलब्धता के लिए हम शासन पर पूर्णतया
निर्भर हैं और शासन के उचित सहयोग के साथ हम अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक संपन्न भी कर रहे हैं।
इन्हीं आशाओं ,अपेक्षाओं एवं अल्प समय में प्राप्त सुखद परिणाम के साथ इस महाविद्यालय को यूजीसी के उच्च मापदंडों तक पहुंचाना हमारा सामूहिक कर्तव्य और लक्ष्य है। उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ

praveshmargdarshika2022new