बाह्य परीक्षक से हुई टेलीफोनिक वार्तालाप के आधार पर बीएससी I, II III रसायनशास्त्र की मौखिक प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 26.06.2021 गूगल मीट लिंक द्वारा सम्पन्न होगी। बीएससी III दिनांक 20.06.21 तक एवम बीएससी 1 व 2 दिनांक 25.06.21 तक अनिवार्य रूप से प्रायोगिक उत्तर पुस्तिका व प्रायोगिक फाइल जमा कर दें।

समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अटल बिहारी विश्वविद्यालय परीक्षा (जो 1 जून से 6 जून के बीच में आयोजित) समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने हेतु महाविद्यालय में दिनांक 7 जून 2021 से 15 जून 2021 तक कार्यालय दिवस में प्रातः 11:00 से अपरान्ह 3:00 बजे तक आ सकते हैं। संग्रहण को सुगम बनाने के लिए निम्नलिखित व्यवस्था की गई है बीएससी गणित व बायो के लिए वनस्पति शास्त्र प्रयोगशाला बीए हेतु महाविद्यालय का कार्यालय बीकॉम एमए अंतिम राजनीति व अंग्रेजी के लिए प्राध्यापक कक्ष निर्धारित किया गया है महाविद्यालय में प्रवेश करते समय समस्त कोविड अनुरूप व्यवहार का अक्षरश पालन किया जाना अनिवार्य है