लक्ष्य एवं उद्द्देश्य –
महाविद्यालय का लक्ष्य युवक ओर युवतियों में रचनात्मक दृष्टि, आत्मानुशासन, लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प एवं
प्रतिबद्धता पैदा करना है।
उद्द्देश्य:-
(अ) विद्यार्थियों के लिए उच्चशिक्षा का प्रबंध करना।
(ब) विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास।
(स) ग्रामीण, निर्धन, साधनहीन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अवसर प्रदान
करना।
(द) क्षेत्र में उच्च शिक्षा से संबंधित गतिविधियों का संचालन करना।
